Ticker

6/recent/ticker-posts

Good morning 2021 Wishes, Images, Quotes,FREE DOWNLOAD Happy Basant Panchami 2021: आज जीवन का यह वसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत

 Happy Basant Panchami 2021: वसंत पंचमी का पर्व आज 15 फरवरी को है। इस दिन हिन्दी कैलेंडर के माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि होगी। इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है। वसंत के आगमन का संकेत खेल-खलिहान देने लगते हैं। खेतों में सरसों के पीले फूल खिल जाते हैं। उनको देखकर ऐसा लगता है कि मानो पूरी धरती ने पीले चादर को ओढ़ लिया हो। प्रकृति की यह सुनहरी छटा देखते ही बनती है। इस वर्ष वसंत पंचमी के पर्व की आप सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं। जागरण अध्यात्म में आज हम आपको वसंत पंचमी से जुड़े बधाई और शुभकामना संदेश दे रहे हैं, जिसे आप अपने प्रियजनों को व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए भेजकर उनको बधाई दे सकते हैं।



वसंत पंचमी 2021 की शुभकामनाएं!!!

1. वसंत का आया है पावन त्योहार,

हर ओर छाई हैं खुशियां अपार,

खेतों में खिल गए सरसों के पीले फूल,

गुलाल के स्पर्श से कड़वी बातें जाएं भूल,

रिश्तों में घुले मिठास, आपको मुबारक हो,





वसंत 2021 का पावन त्योहार!!!

2. जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत,

प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग,




वसंत पंचमी 2021 की बहुत-बहुत बधाई।

3. तन, मन और जीवन हो जाएगा पावन,

मां के कदमों की आहट से गूंज उठेगा आंगन,



वसंत पंचमी 2021 की बधाई।

4. सरस्वती पूजा का ये प्यारा त्योहार,

जीवन में लाएगा खुशियां अपार

सरस्वती विराजे आपके द्वार,

शुभकामना हमारी करें स्वीकार।




वसंत पंचमी 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं।

5. पीले पीले सरसों के फूल,

आसमान में पीली उड़े पतंग,

चहुंओर रंग बरसे पीला,

छाए सरसों सी उमंग।

आपके जीवन में भी सदा रहे,

वसंत जैसा ही उमंग।



आपको और आपके पूरे परिवार को वसंत पंचमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

6. बहारों में बहार है वसंत,

मीठा मौसम मीठी है उमंग,

आकाश में उड़ती हैं रंग-बिरंगी पतंग,

तुम साथ हो, तो इस जिंदगी में सदा रहे वसंत के रंग।



किताबों का साथ हो पेन पर हाथ हो,

कॉपियां आपके पास हो पढ़ाई दिन रात हो,

जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो,

सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!



उड़े पतंग आस्मां में सबकी निराली

पीली, लाल, हरी, नीली और काली,

आओ मिलकर हम सब बसंत मनाएं,

द्वार पे अपने रंगीली रंगोली सजाएँ

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनायें





तू स्वर की दाता हैं,

तू ही वर्णों की ज्ञाता.

तुझमे ही नवाते शीष,

हे शारदा मैया दे अपना आशीष..





मां सरस्वती का वरदान हो आपको,

हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको,

दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त,

जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको




आई बसंत और खुशियाँ लायी

कोयल गाती मधुर गीत प्यार के

चारों और जैसे सुगंध छाई

फूल अनेकों महके बसंत के.





पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग

रंग बरसे पीले और छाए सरसों की उमंग

जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग

आपके जीवन में बनी रहे खुशियों की तरंग

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं




सूरज की किरणें, खुशियों की बहार

चंदन की खुशबू, अपनों का प्यार

मुबारक हो आप सबको

वसंत पंचमी का त्योहार

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं




लेकर मौसम की बहार,

आया है बसंत ऋतु का त्योहार,

आओ हम सब मिलकर मनाएं,

दिल में भर के उमंग और प्यार,

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं



फूलों की वर्षा,

शरद की फुहार,

सूरज की किरणें,

खुशियों की बहार,

चंदन की खुशबू,

अपनों का प्यार,

मुबारक हो आपको,

बसंत पंचमी का त्योहार।




Post a Comment

0 Comments